मिशन 2024 के लिए एक्शन मोड में मायावती , पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए बीएसपी-कांग्रेस (BSP-Congress) के साथ कर करती है गठबंधन , दोनों पार्टी के नेता साथ आने को तैयार, मायावती को लेना है अंतिम फैसला
।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियां तैयारियों में जुटी है…गठबंधन को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही है…कौन सी पार्टी किसके साथ मिलकर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी…अभी तय करना मुश्किल है…मगर, इन सबके बीच कई तरह के अटकले लगाई जा रही है… खासकर सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश की बात करें…तो यहां फिलहाल, दो गठबंधन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है…एक तरफ जहां भाजपा और उसके सहयोगियों से मिलकर बना एनडीए है…तो वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और आरएलडी की जोड़ी है…मगर, यूपी की सियासत में काफी समय तक राज करने वाली दो पार्टी कांग्रेस और मायावती की बहुजन समाज पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी…इस बार अभी भी संशय बना हुआ है…
हाल ही के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर डाले तो भले ही मायावती के निशाने पर सबसे पहले कांग्रेस पार्टी रही हो…मगर, अंदरखाने काफी कुछ चल रहा है… अगर, मायावती के बयानों पर गौर करें…तो यही लगता है कि गठबंधन के लिए कांग्रेस ही एक मात्र बहुजन समाज पार्टी के लिए विकल्प है…राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि…दोनों पार्टियों के नेता भले ही खुलकर कुछ भी नहीं कह रहे हैं…लेकिन कांग्रेस से गठबंधन ही बीएसपी के लिए समय की मांग है…
जिस यूपी में मायावती खुद चार बार सीएम रहीं हो…वहीं मौजूदा समय में पार्टी के पास सिर्फ ही विधायक है…पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के कारण लोकसभा की दस सीटें पार्टी जीतने में कामयाब रही थी…लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी जमीन पर आ गई…पार्टी बड़ी मुश्किल से एक सीट जीत पाई…बीएसपी का वोट शेयर 22 से घट कर 12 फीसदी हो गया…अखिलेश यादव गठबंधन टूटने के बाद से लगातार बीएसपी को बीजेपी का बी टीम बताते आ रहे हैं…अखिलेश यादव अक्सर आरोप लगाते रहे हैं कि बीएसपी के टिकट की लिस्ट बीजेपी आफिस से जारी होता है…अखिलेश यादव के इन आरोपों से मायावती को काफी नुकसान हुआ है…ऐसे में पार्टी के नेता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं…