बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े ही एक युवक का अपहरण कर लिया। पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी से एक युवक का अपहरण किया गया था। जमीन को लेकर मनोज कुमार को बदमाशों ने जबरन उठाकर कार में बिठाया और मौके से फरार हो गये थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया और कार को रोकने की कोशिश लेकिन कार सवार मनोज को लेकर फरार हो गये। अपहरण की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी, जिसका फुटेज अब सामने आया है।
	    	
                                
                                
                                





