नवादा मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार रात साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस चालक ने एक राहगीर को कुचल दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने ईंट व पत्थर से बस पर हमला कर बस को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस ने आरोपित बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बस चालक की पहचान मुंढेला गांव के अमित (29) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला भी दर्ज किया है।
मृतक की नहीं हुई है पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के स्वजन की तलाश जारी है।
प्राथमिक जांच में पुलिस ने घटना का कारण ओवर स्पीड बताया है। बस चालक नशे की हालत में नहीं था। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह बस रूट संंख्या 807 थी, जो उत्तम नगर से बदरपुर के बीच में चलती है।
रात में यह बस रेवला खानपुर डिपो में खड़ी होती है। हादसे के वक्त यह बस डिपो में जा रही थी। रात के समय सड़क पर ट्रैफिक कम होने के कारण बस चालक तेज रफ्तार में बस को डिपो ले जा रहा था।