भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी, एमएसपी और कर्ज माफी की मुद्दे पर आज भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हरियाणा बंद रहने वाला है। इसी के चलते आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेल और सड़क मार्ग को बंद करने का ऐलान किया गया है। राजधानी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद किया जाएगा।
बता दें कि खाप पंचायतों के आह्वान पर हरियाणा बंद के ऐलान को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। जिन जिलों में बंद का असर दिख जिखने की संभावना है, उनमें अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। बंद के साथ-साथ खाप और किसान संगठनों ने कुरुक्षेत्र के पीपली में हाइवे पर चल रहे किसानों के आंदोलन को भी समर्थन किया है। आज के बंद में खाप, किसान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल भी शामिल हो सकते है।
18 जून को भारत बंद
केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर 158 दिन से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। दरअसल आंदोलन की शुरुआत हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए की गई थी। बीच में मुआवजा बढ़ाए जाने की बातें भी सामने आई लेकिन अब तक किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है। रमेश दलाल ने बताया कि 14 जून को हरियाणा बंद, 18 जून को भारत बंद और उसके बाद जुलाई में दिल्ली में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो 2 अक्टूबर को जनता महाकुंभ में आयोजित किया जाएगा।