नैनीतालः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में मरीज को अस्पताल लेकर आ रही आपातकालीन 108 सेवा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के छत में गिर गया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, आपातकालीन सेवा का वाहन रानीखेत के गंगोड़ा गांव से गंभीर मरीज दीपा नेगी को दोपहर में रानीखेत के गोविन्द सिंह मेहरा अस्पताल लेकर आ रहा था। इसी दौरान यह एम्बुलेंस सदर पटवारी क्षेत्र के किलकोट (ऐरोली) में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर धर्मा देवी के मकान की छत पर गिर गया। इस वाहन में चालक मनोहर समेत पांच लोग सवार थे। इस हादसे में सभी घायल हो गए।
वहीं गंभीर रूप से घायल राधिका देवी को हायर सेंटर रैफर किया गया है जबकि वाहन चालक, सुषमा जोशी, दीपा नेगी और टीकाराम को उपचार के लिए रानीखेत स्थित गोविन्द सिंह मेहरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।