Haryana: टोहाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। माइक्रो इरीगेशन डिपार्टमेंट अथॉरिटी के जेई बंसीलाल ने 6 लोगों ने अपहरण करने व मारपीट करने के आरोप लगाए है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल जेई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसका इलाज जारी है। सदर पुलिस ने घायल जेई के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मिकाडा के जेई बंसीलाल ने बताया कि वह एसडीओ फतेहाबाद के निर्देशन मे गांव पिरथला में खाल संख्या 7000 एल पर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी गांव पारता निवासी होशियार सिंह, मनमोहन सिंह, रामनिवास, ओंकार, अमित व जगदीश आए जिन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की। उसने बताया कि आरोपी उसे अपहरण करके अज्ञात जगह पर ले गए जहां मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई। उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व अपहरण करने के लिए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 186, 332, 353, 365 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोट- पुलिस बाइट न देने के चलते इस खबर मे fir की कॉपी भेजी जा रही है