राजधानी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में 3 जून को हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवक को बस से कुचल दिया था और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी ड्राइवर का पता चल गया। आरोपी की पहचान फिरोज खान(40) (अमरोहा, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। वहीं, मृतक नेपाल का रहने वाला था।
मृतक के पास नहीं था कोई पहचान पत्र
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला ब्लाइंट हिट एंड रन का था। इस घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं था। साथ ही मृतक के पास कोई पहचान प्रमाण पत्र भी नहीं मिला था। दिल्ली पुलिस ने बस के रूट और घटना के आसपास के 20 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद एक टीम बनाई गई। वारदात के दौरान कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं थी, इसलिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले।
कुचलते हुए निकल गई बस
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि बस आईएसबीटी (मोरी गेट) की ओर से आ रही थी, जो आईपी कॉलेज रेड लाइट के पास रिंग रोड की ओर मुड़ गई। इसी बीच जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे शख्स को बस ने टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गई। शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बस छोड़कर हुआ फरार
सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि टक्कर मारने के बाद बस चालक ने बस की गति कुछ देर के लिए धीमी कर दी थी। इसके बाद चालक ने अचानक बस की गति तेज कर दी और शख्स के ऊपर चढ़ाकर बस वहीं छोड़ दी। फिर आरोपी चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।
पेट्रोल पंप के सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि एक सीसीटीवी में बस सैम नाथ मार्ग के पास पेट्रोल पंप पर देखी गई। उसकी तस्वीरें लेने के बाद बस के बारे में जानकारी निकाली गई। बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। उसका भी फुटेज निकालकर जांच की और केस में हत्या की धारा 304 भी जोड़ी गई।
नेपाल का रहने वाला है मृतक
पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता लगाया, जिसकी पहचान धनवीर सिंह(27) उर्फ तनवीर के रूप में हुई। वह नेपाल के गिरगेदे रोडी देवल थाना क्षेत्र के बिजुल गांव का रहने वाला था। वह दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था।