ईरान से लगी पाकिस्तान की सीमा के निकट आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जिसमें कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों की सिंगवान चौकी को निशाना बनाया।
हालांकि, जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। किसी संगठन ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बयान में कहा गया है कि सेना ने एक तलाशी अभियान शुरू किया और हमला करने के बाद फरार हुए आतंकवादियों के संबंध में ईरानी अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया।