इंदौर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान ही एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता इंदौर में गौरव दिवस कार्यक्रम में मौजूद थे। वहीं दूसरी और बेख़ौफ़ बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक करणी सेना पदाधिकारी भी है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। देर रात प्रॉपर्टी ब्रोकर और करणी सेना पदाधिकारी मोहित पटेल की उसी के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दोस्त मोहित को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहित के सीने पर 2 गोलियां लगी है। हालांकि हत्याकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मोहित कार से किसी से मिलने पहुंचा था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहित से पुरानी रंजिश हो सकती है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को गोली के खोल भी बरामद हुए हैं। वहीं मोहित की लाइसेंसी रिवाल्वर भी कार में ही मौजूद थी। फिलहाल पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।