कैथल : एक व्यक्ति को मकान बेचने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। चीका निवासी संदीप कुमार ने 21 मार्च को गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद गुहला थाना में दुसेरपुर निवासी रामेश्वर दत्त और रितिक, पीडल निवासी गुरमेल, भूना निवासी करमा राणा और वकील कालोनी कैथल निवासी दर्शन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत में बताया कि आरोपितों ने मिलीभगत करके उसके साथ 18 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित रामेश्वर दत्त और रितिक ने अलग-अलग समय में उससे करीब 15 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपितों का कहना था कि पैसे के बदले वे उसके नाम जमीन करवा देंगे। उसके बाद आरोपितों ने पैसे देने से ही मना कर दिया। उसे आरोपित गुरमेल और करमा राणा मिले थे। उन्होंने कहा कि वे रामेश्वर दत्त के मकान उसके नाम करवा देंगे। इसके लिए उन्हें तीन लाख रुपये कमीशन देना होगा। आरोपितों ने उसके नाम एक मकान का इकरारनामा करवा लिया और तीन लाख रुपये ले लिए। उसके कुछ दिन बाद पता लगा कि इकरारनामा भी फर्जी है। जांच अधिकारी एएसआइ विकास ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।