राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ताजा मामला दिल्ली के मजनू का टीला इलाके का है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस के अरुणा नगर में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर एक महिला का शव मिला है। जिसकी पहचान मनीषा छेत्री (22) के रूप में हुई है, उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था।
घटनास्थल पर शव के पास एक अन्य महिला सपना (36) मिली। हालांकि, उसने पुलिस टीम को बताया कि वह बिल्डिंग की छत पर थी। बाद में उसे इस घटना की जानकारी हुई। एफएसएल टीम और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सीएम केजरीवाल ने एलजी को घेरा
इस वारदात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार रात को 20 साल के साहिल खान ने 16 साल की साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने लड़की द्वारा दोस्ती खत्म करने पर ये कदम उठाया।
नाबालिग के साथ जघन्य अपराध के दोषी को हो फांसी: अभाविप
शाहबाद डेरी में नाबालिग की जघन्य हत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपित को फांसी दिए जाने की मांग की है। परिषद के सदस्यों ने सोमवार देर शाम दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट फैकल्टी में कैंडल मार्च निकालकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
अभाविप की मांग है कि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस मामले में फास्ट ट्रैक्ट कोर्ट बुला कर ऐसे दुर्दांत हत्यारे को फांसी दी जाए ताकि ऐसे बर्बर उन्मादियों के लिए एक कड़ा सबक बन सके, साथ ही आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।