मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली AICC में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इसमें मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 150 सीटों से जीतेंगी। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक से बड़ी जीत मध्यप्रदेश में होगी। यह हमारा इंटरनल एसेसमेंट है।
बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह और विवेक तंखा मौजूद रहे। यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ होंगे तो राहुल गांधी ने कहा कि हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं। हम एमपी में कर्नाटक की जीत को दोहराने वाले हैं। यहां कर्नाटक से भी बड़ी जीत होगी। यह मेरा इंटरनल एसेसमेंट है।
हालांकि राहुल गांधी ने कमलनाथ के सीएम फेस को टाल दिया और सिर्फ इतना कहा कि भईया 150 सीटें आने वाली हैं।