दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले लगाए गए आरोपों को लेकर अमेरिकी राजदूत को शुक्रवार को तलब किया। अमेरिकी राजदूत ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे रूस को दक्षिण अफ्रीका ने हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराये थे। प्रवक्ता क्लेसन मोनीला द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर जारी राजनयिक घटनाक्रम के बीच दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नालेदी पंडोर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात करेंगे।
बयान में कहा गया कि पंडोर दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग (प्रभावी रूप से विदेश मंत्रालय) के साथ बात करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी राजदूत रूबेन ब्रिगेटी ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल दिसंबर में केप टाउन शहर के पास साइमन टाउन नौसैनिक अड्डे में एक रूसी पोत पर हथियार और गोला-बारूद लादा।
ब्रिगेटी ने कहा कि इसके बाद हथियारों को रूस ले जाया गया। ब्रिगेटी ने कहा, ‘‘हम (अमेरिका) आश्वस्त हैं कि हथियार उस जहाज में लादे गए थे और मैं इस दावे की सटीकता को लेकर अपना जीवन दांव पर लगा दूंगा।” ब्रिगेटी की टिप्पणियों के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पुष्टि की कि दिसंबर में रूसी मालवाहक पोत लेडी आर के दौरे को लेकर जांच जारी है।