छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की समेत उनके परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा कोरबा मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास हुआ। मृतक अंबिकापुर निवासी मनोज तिर्की जगदलपुर में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। हादसे में उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है।
सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है इसे मिनी भारत भी कहते हैं। यहां अनेक कोयला खदान, औद्योगिक संस्थान हैं जिसके चलते वाहन का आना जाना लगा रहता है, यहां की ट्रैफिक व्यवस्था लचर है, यातायात विभाग के हवाले से जानकारी के अनुसार अभी तक 246 लोग सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके हैं। लगभग 519 लोग घायल हो चुके हैं। जिले में स्पीड मापने वाला मात्र एक है स्पीडोमीटर जो खराब हो चुका है जिले के यातायात प्रभारी डीएसपी परिहार मौन है। साथ में आरटीओ विभाग भी मौन है। यहां बिना फिटनेस की गाड़ियां सड़क पर दौड़ती नजर आती है जिले के जिला प्रशासन भी दुर्घटना के मामले में मौन साबित हो रहे हैं। निर्दोष लोग सड़क दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। जिले में चार विधायक और एक सांसद हैं जो इस मामले में कभी आवाज नहीं उठाते जो चर्चा का विषय बना हुआ है।