रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां पर पुलिस ने महाराष्ट्र की मल्लिका के साथ उसके बेटे को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं जो रतलाम होते हुए इंदौर जा रहे थे और इसी बीच पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्ध बहुगुणा ने बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के अकोला के दो लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है जो इंदौर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने शाम करीब 7 बजे महू रोड फव्वारा चौक से जाने वाली बस क्र.एमपी 09 एफ ए 8951 की घेराबंदी करके उक्त महिला व उसके लड़के को पकड़ा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी जाती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
मंदसौर से ब्राउन शुगर लाकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मल्लिका खातून पति खलील खान पठान(55) नि.आकोल फेल अकोला महाराष्ट्र और लड़के ने अपना नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान (24) बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तस्कर मां बेटे उक्त माल मंदसौर से लाए थे और इंदौर ले जा रहे थे। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आकोट फैल अकोला में एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज है, और दोनों की अपने इलाके में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने की शोहरत है। रतलाम पुलिस इस मामले में अकोला पुलिस से संपर्क कर अधिक जानकारियां प्राप्त की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
तस्करों को गिरफ्तार करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, उप आशीष पाल, उप निरीक्षक जीतेंद्र चौहान सायबर सेल प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक अभिषेक जोशी, आरक्षक अर्जुन खींची, आरक्षक लोकेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक विजय थापा एवं आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।