छपरा: बिहार में सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक किशोर कुर्बान राजा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर शादी में शामिल होने गया था। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव निवासी नैमुद्दीन मियां का 15 वर्षीय पुत्र कुर्बान राजा अपने भाई के ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रसूलपुर गांव आया हुआ था। कुर्बान राजा सोमवार की रात में घर के छत पर सो रहा था। इस दौरान वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कुर्बान अपने भाई के साली के शादी में शामिल होने के लिए रसूलपुर गया था। कुर्बान राजा सोमवार की रात में घर के छत पर सो रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। एक तरफ जहां वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ भोज का आयोजन किया गया। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।