जयपुर में रिंग रोड पर हुए भयानक हादसे में तीन लड़कियों समेत चार की मौत हो गई। ऑडी कार में सवार दो युवकों की हालत अब भी गंभीर है। कार डिवाइडर से इतनी तेज टकराई थी कि इंजन टूट कर नीचे गिर गया। स्टीयरिंग ड्राइवर सीट से आकर चिपक गया। गियर बॉक्स टूट कर कार में ही लटक गया। वहीं, पुलिस को कार से बीयर के केन, गुटखे, सिगरेट मिली है।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार आगे से 50 प्रतिशत टूट कर बिखर गई। वहीं, पीछे के हिस्से में एक भी खरोंच नहीं आई। कार चला रहे राजेंद्र की कार से केवल डिक्की में रखे एक जोड़ी जूते सुरक्षित मिले
।पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भयावह था कि कार में बैठे लड़के-लड़कियां आगे व पीछे की सीटों के बीच चिपक कर रह गए। उन्हें हाथ-पैर हिलाने का भी समय नहीं मिला। पुलिस ने पीछे की सीट पर फंसे चारों युवक-युवतियों को खींचकर निकाला। उनके पैर आगे की सीटों के नीचे इतने दब गए थे कि उन्हें निकालने के बाद भी चप्पलें फंसी रह गईं। कार की सीटों पर खून जमा हुआ था। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के 30 सेकेंड के अंदर चारों की मौत हो गई थी। कार में आगे के एयर बैग खुले तो, लेकिन जान नहीं बचा पाए।
NHAI पर गश्ती वाहन चलाने वाले काना राम ने बताया- दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वह सबसे पहले मौके पर पहुंचा। शवों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और 108 मौके पर पहुंची। जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां पर लोग केवल 2 किलोमीटर का पेट्रोल बचाने के लिए गलत दिशा में वाहन लेकर रिंग रोड पर चढ़ते और उतरते हैं। कई बार समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं मानते।