अमरपाटन के ताला क्षेत्र में ताला से रीवा जा रही बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में अब तक जो जानकारी मिली है उसमें बताया जा रहा है कि संगम ट्रैवल्स की बस जो ताला से रीवा की ओर चलती है आज सुबह ताला से चलते ही अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। घटना में घायल हुए बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस में सवार घायलों का कहना है कि चालक मोबाइल फोन में बात कर रहा था। तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई अब तक तकरीबन 12 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लाया गया है। जहां चालक सहित एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुर्घटना में घायल होने वालों में राजीव सिंह, राही, शिवांशु शुक्ला, नितिन पांडे, शिवम तोमर, गुड़िया, सोधिया, मुन्नी कुशवाहा, राजकुमार कोल, आदित्य सिंह, प्रतीक्षा द्विवेदी, शिवांशु शुक्ला, रामू सिंह, प्रमोद शर्मा सहित अन्य बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि घायलों को घटनास्थल से लाने का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमें से अब तक 12 लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें चालक सहित एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।