उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं। 4 मई यानी कि गुरुवार को चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया। ऐसे में पहले चरण के चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में रामपुर से सपा प्रत्याशी फात्मा जबी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सपा नेता आजम खान ने जनसभा की और लोगों से वोटों की अपील की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद जयाप्रदा पर जमकर जुबानी हमला भी बोला।
वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है’
सपा नेता आजम खान ने कहा कि यहां जनसभा में चलने से पहले तहसील से हुकुमनामा आया। हम दोनों के नाम आपका वोट देने का हक भी खत्म हो चुका है। यह याद दिलाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी तो दो मुकदमों के फैसले हुए हैं, सैकड़ों बाकी हैं और दोनों मुकदमों में अधिकतम सजा सबसे बड़ी हो सकती थी। वो हमें हुई है और अब्दुल्ला को भी हुई है।
आजम खान ने जया प्रदा पर किया पलटवार
आजम खान ने BJP नेता और एक्ट्रेस जया प्रदा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “सुना है आज रोड शो हुआ है मोहतरमा का। उन्होंने आगे कहा कि हम हारे नहीं हैं, हम ना पार्लियामेंट हारे, ना असेंबली हारे हैं, देश को चलाने वालों अच्छी तरह जानते हो, हमें हराया नहीं जा सकता इसलिए हमें हटाया गया है। हमें नहीं हरा सकते क्योंकि हमारे साथ आप हो और आप उसके नायब हो। जब वह हमारे साथ है उसके नायब हमारे साथ हैं नहीं हरा सकते।”
‘जो हमने बनाया था, वह भी बर्बाद कर दिया’
वहीं, विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए आजम खान ने कहा कि “विकास का नाम लेने वालों सातवां बरस है तुम्हारा और 12 बरस है दिल्ली से लेकर लखनऊ तक और रामपुर तक, कोई एक यादगार कोई एक निशानी तो बताओ, सिवाय इसके कि जो हमने बनाया था, वह भी बर्बाद कर दिया, उजाड़ दिया। कितना बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बना खड़ा है, पुलिस लाइन के सामने पूरे हिंदुस्तान के ऑफिसर यहां ट्रेनिंग लेने के लिए आते, कितने लोगों को कारोबार मिला, कितना काम बढ़ता, रामपुर में खुशहाली आती, लेकिन जब से सरकार गई है वहां पर एक पैसे का काम भी नहीं हुआ है।”