AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी निकाय चुनाव का प्रचार करने मुरादाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। इसी दौरान उन्होंने अतीक-अशरफ हत्याकांड का जिक्र करते हुए मौजूदा सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए। इसके साथ ही उन्होंने सपा-बसपा पर भी निशाना साधा।
BJP में कितने बाहुबली हैं, उन पर कितने मुकदमे हैं…’
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बीते सोमवार को निकाय चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के लिए प्रचार करने मुरादाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए पूछा कि BJP में कितने बाहुबली हैं, उन पर कितने मुकदमे हैं, बताइए आप उनका क्या करेंगे? ऐसा लगता है कि पूरी जिम्मेदारी हम पर आ गई है। इसी दौरान उन्होंने अतीक-अशरफ हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- अब तो हद गई। महिलाओं को लेडी डॉन बताया जा रहा है। अब तो शायद यह कहना रह गया कि एक 6 साल के बच्चे को कहोगे चाइल्ड डॉन है।
गोली मारने वालों तुम्हारी गोलियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन हम ज़ालिम को ज़ालिम बोलते रहेंगे’
उन्होंने आगे कहा कि हम गोली के डर से तुमसे मोहब्बत नहीं करेंगे। हम गोली भी खाएंगे और कमली वाले की गुलामी का भी नारा बुलंद करेंगे।उन्होंने कहा कि गोली मारना, यह सब करना कमजोरों का काम है। उन्होंने कहा कि गोली मारने वालों तुम्हारी गोलियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन हम ज़ालिम को ज़ालिम बोलते रहेंगे। हम सच्चाई और हक को बुलंद करते रहेंगे। हम गोलियों से डरने वाले नहीं हैं। गोली तो महात्मा गांधी पर भी चली थी, लेकिन दुनिया ने गांधी को याद रखा न कि उनके कातिलों को।
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि UP में पुलिस की गिरफ्त में लोगों की हत्या हो जाती है। सरकार के लोग अतीक और अशरफ हत्याकांड का श्रेय ले रहे हैं, लेकिन अगर ऐसे ही हत्याएं होंगी तो फिर कोर्ट किस काम का है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों, तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, कोई पहचान नहीं है, इसलिए पुलिस की कस्टडी में गोली मार हत्या कर दी जाती है।