बिहार के आरा जिले में नर्तकी पर पैसे लुटाने के दौरान हुई फायरिंग में सीआरपीएफ जवान के बेटे की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की मां और भाई समेत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नर्तकी पर पैसे फेंकने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव की है। मृतक की पहचान इसी गांव के निवासी सीआरपीएफ जवान आनंद कुमार के 17 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। आर्यन 10वीं क्लास का छात्र था। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम वह अपने बड़े भाई अभय के साथ गाव के ही गुड्डू नामक युवक के तिलक समारोह में शामिल होने गया था। समारोह में सभी लोग डांस देख रहे थे। इसी दौरान नर्तकी के डांस पर पैसे फेंकने को लेकर विवाद हो गया। इसमें किसी युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चलाई जो कि मृतक आर्यन के गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही आर्यन जमीन पर जा गिरा। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आर्यन के पिता सीआरपीएफ के जवान हैं। वे राजगीर में पदस्थापित है। इस घटना के बाद आर्यन के घर में कोहराम मच गया।