शहर के बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे पर केले की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की पुलिसकर्मी की पिटाई से मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने चौकी का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। कल रात से लेकर अब तक परिजन पुलिस अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करने से लेकर गिरफ्तार करने की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता हाईवे पर रोजाना की तरह रेहड़ी लगा रहा था। वहीं रामगोपाल नामक पुलिसकर्मी उसके पिता को पकड़कर चौकी में ले गया। वहां 3 घंटे पुलिस ने उसके पिता को रखा। उसके पिता चौकी से बाहर निकलने लगे तो वह इस हालत में नहीं थे कि पैदल भी चल सके। पुलिस ने उसके पिता की खूब पिटाई की। बेटे का आरोप यह है कि जब वह उसके पिता को अस्पताल ले जाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की। उसने बताया कि पिटाई इतनी जबरदस्त की गई थी कि उसके पिता की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।