आदमपुर की राज सिनेमा मार्केट में एक टायर की दुकान में रविवार को आग लग गई। इस आगजनी में दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दुकान मालिक की भी जलने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्या टायर्स के मालिक एडवोकेट भीम सिंह रविवार शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में करीब 12:30 बजे उसे किसी ने फोन करके सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही आनन फानन में भीम सिंह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। उसने शटर खोलने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों से शटर गर्म होने गई थी, जिस वजह शटर खोलने में वह नाकाम रहा। उसके बाद दुकान के पीछे का गेट खोला तो उसी वक्त दुकान से निकली आग की लपटों ने उसे अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सुबह जैसे ही आदमपुर के लोगों को इस हादसे की सूचना मिली तो आदमपुर में मातम पसर गया।
भीम सिंह की मौत खबर मिलते ही उसके प्रतिष्ठान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों का कहना है कि एडवोकेट भीम सिंह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का युवक था। मौके मौजूद सभी की आंखें नम थी और सभी की जुबान पर एक ही शब्द थे की काश भीम सिंह दुकान का दरवाजा नहीं खुलता।