गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में एक चार मंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से दो लोग झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि आग से सुशांत लोक के सी ब्लॉक में स्थित इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस इमारत में लोग पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल और पुलिस के दल घटनास्थल पर पहुंचे तथा 11 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव के अनुसार, आग लगने के बारे में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली तथा दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चार मंजिला पीजी इमारत में 18 कमरे हैं। आग लगने के समय कई लोग सो रहे थे तथा सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।” उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने से दो कार, दो स्कूटर और तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।