बिहार के जमुई जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है, जहां पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से ट्रक के अंदर फंसे एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 उप चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दोनों ट्रकों में स्पीड ज्यादा होने के चलते हुआ ये हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह और घायल में उप चालक मृतक डब्लू सिंह के बेटे सोनू कुमार और झाझा कठबजरा गांव निवासी रूपेश यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक के अंदर फंसे एक चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो खलासी बुरी तरह झुलस गए। इधर, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों ट्रकों में स्पीड ज्यादा होने के चलते ये हादसा हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बता दें कि पिता-पुत्र ट्रक अपने ट्रक पर मकई लेकर झारखंड की ओर जा रहे थे और दूसरा ट्रक नेपाल के काठमांडू से लेकर किशनगंज जा रहा था, जिस पर साबुन लदा हुआ था।