विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। गंगोत्री यमुनोत्री समेत कल बाबा केदारनाथ धाम के भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कल्याणी 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उसके बाद उत्तराखंड में पवित्र चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। वही अक्षय तृतीया से शुरू हुई इस यात्रा के बाद अब तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या इस बार सबसे अधिक होने वाली है, जिसको देखते हुए और पिछले साल की यात्रा व्यवस्थाओं से सीख लेते हुए हर स्तर पर सरकार के द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए हैं। रही बात श्रद्धालुओं के मौत की तो अभी तक जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। वह किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे और रही बात स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तो इस बार सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य प्रबंध किए गए हैं।