जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके जिसको लेकर एसएसपी के आदेश के बाद जनपद में पुलिस नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में जुट गई है जिसको लेकर बकेवर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाने का धंधा कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
पकड़े गए अपराधियों को लेकर एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी ने बताया कि बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। एसएसपी ने कहा कि बकेवर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक टॉप टेन का अपराधी पिंकी उर्फ़ सौरभ भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह कटी बगिया में अवैध शस्त्र बनाने का धंधा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और वहां से अवैध शस्त्र बनाने वाले सामान को बरामद किया।
टॉप टेन अपराधी पिंकी के ऊपर दर्ज है दर्जनों मुकदमे
बकेवर पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन अपराधियों में से एक अपराधी टॉप टेन का भी है जिसका नाम पिंकी है और उसके ऊपर उत्तर प्रदेश के तमाम जनपद में दर्जनभर से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अपराधी यूपी से लेकर मध्यप्रदेश में अवैध शस्त्र बेचने का धंधा किया करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के औजार और अवैध तमंचा भी बरामद किए गए। पकड़े गए बाकी के अपराधियों के ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी की तरफ से पुलिस टीम को मिलेगा 10,000 का इनाम
बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने और टॉप टेन के अपराधी को गिरफ्तार करने को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जिनमें से एक टॉप टेन का अपराधी भी है जिसको लेकर पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम दिया जाता है।