छपराः बिहार के छपरा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पर नदी में डूबने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की 18 मार्च को सगाई हुई थी और जून महीने में शादी होनी थी।
शवयात्रा में शामिल होने गया था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मामला मकेर थाना क्षेत्र के मरैया घाट का है। मृतक की पहचान सारण के परसा थाना क्षेत्र के भालुवानीय मरार गांव निवासी सरोज कुमार के रूप की गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार को युवक गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति की शवयात्रा में शामिल होने गया था। इसके बाद वह गंगा नदी में स्नान करने लगे। इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूब कर उसकी मौत हो गई। युवक को कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह लापता हो चुका था। स्थानीय गोताखोरों ने शव की काफी खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला। वहीं बुधवार को उसका शव 5 किमी दूर से मिला है।
जून महीने में होनी थी मृतक की शादी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मृतक सरोज होटल और मिठाई का दुकान चलाता था। सरोज की 18 मार्च को सगाई हुई थी और जून महीने में शादी होनी थी। पूरा परिवार शादी के तैयारी में जुटा था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।