उत्तर प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जमकर निशाना साधा है। वरुण गांधी ने कहा कि यहां तो भ्रष्टाचार चरम पर है, लोग परेशान हैं। बता दें कि वरुण गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। सांसद का मानपुर चौराहे पर स्वागत किया गया। बहेड़ी के गांव मवई जरैल,बंजरिया, सकरस मुरचैड़ा में जनसंवाद कर जनता की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।
मेरा दुष्मन भी नहीं कह सकता मैं भ्रष्ट हूं : वरुण गांधी
वहीं गांव सैदपुर दाडी में जीवित व्यक्ति को खाद्य विभाग ने मृत दिखा कर उसका राशन कार्ड काट दिया है, इससे पीड़ित राशन के लिए दर दर भटक रहा है। यह सुनकर वरुण गांधी नाराज हुए। जनसंवाद में कहा मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं, मेरा दुश्मन भी नहीं कह सकता कि मैं भ्रष्ट हूं।
भ्रष्टाचार चरम पर है, लोग परेशान हैः वरुण गांधी
गांव बंजरिया में लोगों ने राशन कार्ड न बनने व राशन कम मिलने की शिकायत की, वहीं मुरचैड़ा में भी लोगों ने खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत सांसद से की जिस पर वरुण गांधी ने कहा कि यहां तो भ्रष्टाचार चरम पर है, लोग परेशान हैं। यह भ्रष्टाचार अभी से नहीं पहले से ही चला आ रहा है। मुरचौड़ा में इटौआधुरा के लोगों ने शिकायत की कि बहेड़ी पुलिस हत्या को आत्महत्या बताकर मामले को दबा रही है और हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जिस पर सांसद ने कहा आप कल मुझसे फोन पर बात करना। मैं आपकी मदद करूंगा हर मीटिंग में राशन की कालाबाजारी व खाद्य अधिकारी बहेड़ी की शिकायत लोगों ने की।