उत्तर प्रदेश में जौनपुर (Jaunpur) जिले के मीरगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में मासूम बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। झाड़ फूंक के चक्कर में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक बालिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार बभनियांव गांव के राजाराम पुरा बस्ती के दक्षिण तालाब के पास आज सुबह एक व्यक्ति शौच करने गया। इस दौरान उसकी नजर बालिका के शव पर पड़ी। बालिका के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पहले UP 112 को दी गई। इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता, CO अतर सिंह, पंवारा व मुंगराबादशाहपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
क्या कहती है पुलिस?
आशंका यह भी जताई जा रही है कि संभवत शव को कहीं बाहर से ला कर यहां डाल दिया गया हो। काफी देर तक पहचान न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया। CO मछलीशहर अतर सिंह ने कहा कि बच्ची की शव मिला। प्रथम दृष्टया अंधविश्वास में हत्या की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त की कोशिश जारी है।