हरियाणा के सोनीपत जिला कारागार हमेशा से सुर्खियों में रहा है। चाहे जेल ब्रेक कांड हो या फिर जेल में दो पक्षों में गैंगवार की घटनाएं हों। पिछले 20 दिनों में सोनीपत जिला कारागार में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। रविवार देर रात भी जेल में बंद दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। झड़प में घायल बंदियों को इलाज के लिए जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हलांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में जिला कारागार के उप अधीक्षक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
परिवार को दी जान से मारने की धमकी
सोनीपत जिला कारागार के उप अधीक्षक कृष्ण कुमार ने सोनीपत पुलिस को शिकायत दी है कि रात के समय जेल में बंद हवालाती अजीत, अमृत, अजय व अनिल के ऊपर जेल में बंद हवालाती अतुल, आकाश, दीपक और अनिल ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष को चोटें आईं हैं। उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस शिकायत पर सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने प्रिजनर एक्ट 1984 आईपीसी की धारा 323 ,34 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। हलांकि इस बात जानकारी नहीं है कि किस बात को लेकर इन दोनों पक्षों में झड़प हुई है।
3 से 4 बंदी घायल
सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिटी थाना पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें जिला कारागार प्रशासन की तरफ से एक शिकायत मिली है। जिसमें उन्होंने बताया कि जिला कारागार में झगड़ा हुआ है। उनकी शिकायत पर हमने अभियोग अंकित कर लिया है। इस पूरे मामले में तीन से चार बंदियों को चोटें आईं हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।