उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में बीते शनिवार को कोल्ड स्टोरज में हादसे के बाद मलबे में दबे 2 मजदूरों के शवों का आज मंगलवार को निकाला गया है। करीब 72 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दिनेश और हरिचंद के शवों को NDRF की टीम ने निकाला है। बता दें कि गाजर लोडिंग के दौरान कोल्ड स्टोरेज का स्ट्रक्चर धंसने से 4 मजदूर अंदर फंसे थे, जिनमें से 2 को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।
हादसे में फंसे थे 4 मजदूर
बता दे कि हादसा जिले के सिकंदराबाद के ओल्ड खुर्जा रोड स्थित सनशाइन कोल्ड स्टोरे का है। जहां बीती 22 अप्रैल की रात अचानक गाजर लोडिंग के दौरान कोल्ड स्टोरे का स्ट्रक्चर धंसने से हादसा हो गया था।
हादसे में 4 मजदूर कोल्ड स्टोर के अंदर फंस गए थे। जिनमें से NDRF और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया था, लेकिन 2 मजदूर फंसे रह गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए NDRF, SDRF, कई थानों की पुलिस और फायर सर्विस टीम 72 घंटे से रेस्क्यू कर रही थी। इसके बाद आज दोनों मजदूरों के शवों को कोल्ड स्टोर से बाहर निकाला गया है।
क्या कहती है पुलिस?
इस हादसे की जानकारी देते हुए SP सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हादसे की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए है। इस हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, अब मृतकों के परिजन सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है।