नूंह के झिमरावट गांव का 7 वर्षीय रमजान पूत्र इमरान लापता हो गया था। जिसको ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस को भी सूचना दी गई थी। पुलिस भी बच्चे की तलाश कर रही थी। लेकिन किसी को क्या पता था कि उस बच्चे की कल ही मौत हो चुकी है।
थोड़ी दूर कूड़े के ढेर के पास मिला मासूम का शव
बता दें कि कल झिमरावट गांव से जो बच्चा लापता हुआ था। उसका शव घर से थोड़ी दूर कूड़े के ढेर के पास मिला है। मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि घर के पास ही कल शाम को एक पिकअप गाड़ी मंडी के लिए टमाटरों को लोड कर रही थी। उसी पिकअप गाड़ी के पास बच्चा खेल रहा था। उसी पिकअप गाड़ी से बच्चे की मौत हुई है। परिजनों ने कहा कि पिकअप चालक बच्चे की मौत होने के बाद सबूत मिटाने की नियत से बच्चे के शव को घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। उन्होंने कहा कि हम कल से ही बच्चे को तलाश कर रहे हैं लेकिन कहीं पर सुराग नहीं लगा।
पिकअप चालक को कल से कई बार फोन किया तो कहा था कि मुझे कुछ नहीं पता मैंने बच्चे को घर के लिए भेज दिया था जबकि पिकअप चालक हत्या के बाद बच्चे को दूर फेंक दिया था। जिस तरह से पिकअप चालक बयान दे रहा है इससे साफ जाहिर है कि पिकअप चालक जानबूझकर इस मामले को दबा रहा था। परिजनों ने बताया कि आज जैसे हम नाले के पास पहुंचे तो वहां पर लगे कूड़े के ढ़ेर के पास बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसका सर पूरी तरह से कुचला हुआ था
परिजन बोले- हमें इंसाफ चाहिए
वहीं परिजनों ने कहा कि पिकअप गाड़ी से दुर्घटना के बाद अगर पिकअप चालक यही बच्चे के हादसे के बारे में बता देता तो मामला रफा-दफा भी हो सकता था लेकिन उन्होंने साजिश के तहत सबूत मिटाने की नियत से बच्चे को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर फेंका है। इससे साफ जाहिर है कि पिकअप चालक ने जानबूझकर बच्चे की हत्या की है, हमें इंसाफ चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।