बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और बिहटा थाने की पेट्रोलिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने उत्पाद विभाग की एक स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की। हालांकि, इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात उत्पाद विभाग और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम शराब पीने और बेचने की सूचना पर मूसेपुर टोला गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस शराब पीने के मामले में तोता राय नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले जा रही थी। तभी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए शराबी को भी पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर फरार हो गए। इस दौरान उत्पाद विभाग की एक स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की गई।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हमले के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इस सूचना पर इनकार कर दिया है।