चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर जिले के कल्लर नामक स्थान पर एक अज्ञात ट्रक ने राहगीर को रौंद डाला। इस हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीर सड़क किनारे चला हुआ था कि इस दौरान तेज रफ्तार में स्वारघाट की ओर जा रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला। घटना के उपरांत आरोपी चालक घटनास्थल से ट्रक सहित फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त कल्लर गांव निवासी 80 वर्षीय सुखराम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के उपरांत घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया। डीएसपी राज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उप निरीक्षक ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर बिलासपुर द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घटनास्थल से फरार हुए आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद ली जा रही है।