शहर के गांव भठगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी, जिससे 4 साल के बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव भठगांव निवासी कुलदीप की पत्नी सुमन अपनी बेटी नैना और बेटे आदित्य के साथ आज गांव में बनाए गए तालाब में कूद गई। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और पहुंचकर किसी महिला और बेटी को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन बेटे की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने गृह कलह के चलते तालाब में छलांग लगाई थी। मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच जारी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई में लाई जाएगी।