मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। ये तीनों शव खरगापुर थाने के ग्राम मातौल के एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण नामदेव ने अपने परिवार सहित ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डर्वी नाले के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिवार ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह से खरगापुर रेलवे स्टेशन (Khargapur railway station) के पास ट्रैक पर पड़े तीन शव अस्त व्यस्त हालत में मिले। सूचना मिलते ही खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों का परीक्षण कराया। मृतक की पहचान लक्ष्मण रैकवार निवासी मातौल के रुप में हुई है। वहीं दो शव उसकी पत्नी रजनी और बेटी के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिवार में अब अकेला बेटा बचा हुआ है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है।