साकेत कोर्ट परिसर में गोली चलने से हडकंप मच गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक चार राउंड फायरिंग हुई और महिला के पेट तथा अन्य हिस्सों में गोली लगी है। मौके पर मौजूद एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर एम्स गए।
बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी वकील के रूप में परिसर में दाखिल हुआ था। वहीं इतनी सुरक्षा के बीच कोई कैसे कोर्ट परिसर में बंदूक लेकर घुस गया इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।