उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में चोरों के हौसले बेहद बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कंजाबाग इलाके की है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने दोपहर के समय घर पर मकान मालिक ना होने का फायदा उठाकर घर के ताले तोड़ लाखों के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर लिया। मकान स्वामी को चोरी का तब पता चला जब उनके पुत्र ने स्कूल से आकर घर में ताले टूटे हुए देखे, जिसकी जानकारी तुरंत अपने पिता को दी, जिस पर मकान स्वामी ने घर पर आकर जब देखा उनके मकान के चैनल और दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और घर से बहुमूल्य सामान चोरी हुआ है। इसकी सूचना मकान स्वामी द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को दी गई, जिस पर खटीमा कोतवाली के एसआई पंकज मेहर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की पड़ताल की।