साहब ये कलयुग है जहां संपत्ति के चक्कर में अपने ही अपनों की जान ले रहे हैं…शहर हो या गांव आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं…जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे हैं…जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला जनपद शाहजहांपुर में, जहां अपने ही अपनों के गुनहगार निकले और अपने ही खून ने रिश्ते का कत्ल कर दिया…थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मरक्का में एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी…जिसके बाद दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई…
बता दें कि मरक्का गांव में रहने वाले श्याम पाल ने चार महीने पहले अपना खेत 14 लाख रुपए में बेचा था…लोन का रुपया चुकाने के बाद 8 लाख रुपए बैंक में जमा कर दिए थे…मोहित अपने पिता श्याम पाल से खेत बेचने में मिले रूपये में से अपना हिस्सा मार रहा था, रुपए देने से मना करने पर विवाद हो गया…जिसके बाद मोहित ने अपनी मां सुधाबती और पत्नी सत्यवती के साथ मिलकर पिता श्यामपाल और दादी भाग्यमती को गोली मार दी… जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई….
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…और मामले में जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया…एसपी एस.आनंद ने बताया कि जमीन के रुपयों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है..हत्या के मुख्य आरोपी मोहित फरार है उसकी तलाश की जा रही है…