सोहना सदर एरिया में एक महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों ने महिला को उसके पति द्वारा प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में फरीदाबाद के गांव पन्हेडा खुर्द निवासी भीम ने कहा कि उसकी बहन कृष्णा की शादी मार्च 2015 में गुडग़ांव के गांव खेड़ला निवासी बलजीत के साथ हुई थी। जिसके बाद कृष्णा को तीन लडक़ी हुई। करीब छह माह पूर्व जब तीसरी लडक़ी पैदा हुई तो बलजीत कृष्णा को प्रताडि़त करने लगा। लडक़ा नहीं होने के चलते वह कृष्णा से मारपीट करने लगा। प्रताडऩा को लेकर कृष्णा अपने मायके सब बयां कर देती थी। कुछ दिन पहले 25 मार्च को भीम के चाचा का निधन हुआ तो कृष्णा भी अपने मायके आई थी। इसके बाद भीम 9 अप्रैल को अपनी बहन को बलजीत के घर छोडक़र गया था। तीन दिन बाद ही 12 अप्रैल की सुबह उन्हें सूचना मिली कि कृष्णा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि मारपीट से परेशान होकर ही कृष्णा ने खुदकुशी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।