पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा कस्बे में बीते सोमवार को अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं गिरफ्तार हुए लोगों के परिजनों ने आज यानी मंगलवार को बिहटा थाने को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।
क्या है मामला?
बता दें कि खनन विभाग ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था। खनन विभाग को सोमवार को बिहटा थाना इलाके के परेव गांव के पास ओवरलोडिंग ट्रकों के गुजरने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि 150 ट्रक ओवरलोड हैं। इस दौरान अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने जमकर तांडव मचाया। बालू माफिया ने महिला खनन अधिकारी इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें मैदान में घसीटा। इसमें खनन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हुए। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुस्साए परिजनों ने बिहटा थाने को घेरा
वहीं गिरफ्तार सभी लोगों को बिहटा थाने में लाया गया। इधर, गिरफ्तार हुए लोगों के गुस्साए परिजन बिहटा थाना के मेन गेट को जोर-जोर से पीटने लगे। इन लोगों का है कि उनके लड़के निर्दोष हैं। उनके बच्चे किसी काम से बाजार गए हुए थे। पुलिस इन्हें बेवजह गिरफ्तार करके लाई है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बिहटा थाना बुलाया गया। बताया जा रहा है कि लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है। बता दें कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।