उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बाजूपट्टी गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने लगभग 10 घरों को अपनी चपेट में लिया। लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई है।
आग बुझाते लोग
बता दें कि घटना जिले की पड़रौना तहसील क्षेत्र के जटहा थानाक्षेत्र के भैरोगंज बाजीपट्टी का है। जहां पर दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में दर्जनों घर जलकर हुए राख। आग की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी । वही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया है।
अधिकारी रमेश रंजन
डीएम और एसपी ने घटना स्थल पर पहुच जायजा लिया साथ ही पीड़ितों को हर सम्भव मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रसासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि जटहा थानाक्षेत्र के भैरोगंज बाजीपट्टी (तहसील पडरौना) में रविवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर राजभर पुत्र जगर्ननाथ के साथ आठ वर्षीय सोनामिका पुत्री राजेन्द्र चौहान और सौम्या पुत्री नागेंद्र की दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।