मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलिया राजा में बिंदोली गांव के दबंगों ने दलित BSF सैनिक की बारात रोक दी। इस दौरान जमकर बवाल किया और पुलिस की गाड़ी के कांच फोड़े। पुलिस ने 29 दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।
अर्जुन मेघवाल जो कि मेघालय में बीएसएफ सैनिक के पद पर पदस्थ हैं। अपनी शादी के लिए छुट्टियों पर अपने घर गांव में शादी के लिए आया था। बुधवार को पिपलिया राजा में शादी समारोह में बिंदोली निकाली जा रही थी।
गांव के दबंगों मीणा समाज के लोगों ने दलित समाज की बिंदोली का विरोध किया। पथराव भी किए गए जिससे कई बाराती घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने दबंगों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस के ऊपर भी पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए।
पुलिस ने 29 दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं आज गुरुवार को 12 बजे पुलिस की अभिरक्षा में बीएसएफ सैनिक दूल्हा की बिंदोली निकाली गई है। पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।