यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी कमर कस ली है। ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ सहित पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की बुधवार को घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले चरण में पार्टी 5 नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने जा रही है। लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर प्रत्याशी होंगे।
ओपी राजभर ने कहा कि बहुत जल्द सभी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा सकती है, तो उसी तर्ज पर यूपी में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए। तेलंगाना की तर्ज पर यूपी में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले। उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी उठाई। कहा कि पार्टी आधी आबादी के लिए लोकसभा विधानसभा और नौकरियों में आधी सीटें आरक्षित करने की मांग करती है। इनके अलावा स्थानीय सड़क, पानी, बिजली, गृह कर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जायेगी। कहा कि प्रदेश स्तर पर शराबबंदी एक आंदोलन चलाया जाएगा।
सपा-बसपा के कई नेता सुभासपा में शामिल
वहीं चुनाव से पहले सुभासपा ने सपा और बसपा को बड़ा झटका दिया है। सुभासपा में बुधवार को सपा और बसपा के कई नेता शामिल हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए हुए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया है। सुभासपा ज्वाइन करने वालों में प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर और वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कुछ और नेता शामिल हैं।