बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने जा रहा कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए लेकर मौके से फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
वैन ड्राइवर डेढ़ करोड़ रूपए लेकर फरार
वहीं पुलिस ने इस मामले में कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के गनमैन, कंपनी के ऑडिटर के अलावा कंपनी के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर सूरज कुमार, कंपनी का गनमैन सुभाष यादव, कंपनी के ऑडिटर अमरेश सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार और दिलीप कुमार आईसीआईसीआई बैंक का पैसा एटीएम में जमा करने आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर स्थित एटीएम पर पहुंचे थे। कंपनी का गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी एटीएम में डिपॉजिट पैसे की निकासी कर रहे थे। इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार कैश वैन लेकर मौके से फरार हो गया। थोड़ी दूर जाने के बाद सूरज कुमार ने एनएमसीएच रोड के पास गाड़ी खड़ी कर दी, और गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए निकालकर मौके से फरार हो गया।
कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया
बता दें कि कंपनी के गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी जब एटीएम से बाहर निकले तो कैश वैन को गायब पाया। तत्काल कंपनी के कर्मचारियों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के गनमैन, कंपनी के ऑडिटर के अलावा कंपनी के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है