पेरिस: फ्रांसीसी आल्प्स क्षेत्र में रविवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है जिनमें दो माउंटेन गाइड शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हाउते-सावोई स्थित बोनेविले के अभियोजन कार्यालय ने बताया कि सोमवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया और अब तक छह शवों को बाहर निकाला गया है।
हाउते-सावोई के प्रीफेक्चर ने बताया कि मामूली रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है और आठ अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई है। पीड़ितों की पहचान फिलहाल जाहिर नहीं की गई है। शैमॉनिक्स से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में हाउते-सावोई क्षेत्र के कॉन्टैमाइन्स-मोंटजोई में हिमनद में हिमस्खलन हुआ स्थानीय फ्रांस-ब्लेयू रेडियो स्टेशन ने बताया कि तलाश अभियान में मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान एजेंसी मेटियो फ्रांस ने रविवार के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की थी।