उसरी, नीमा,बमभई और पान बिगहा(Usri, Neema, Bombhai and Paan Bigha) के बधार में भीषण अगलगी की घटना हुई, जिसमें 1 हजार बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने बताया कि 4 गांव के लगभग ढाई सौ से अधिक किसानों का 1000 बीघे में लगे गेहूं और रवि फसल(wheat and ravi crop) जलकर खाक हो गई। किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।