नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पिटबुल कुत्तों का आतंकी हमला देखने को मिला। यहां दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा के 2 बेटो को पिटबुल ने बुरी तरह नोंचा। पहले दसवीं कक्षा के छात्र पर हमला किया. उसे बचाने की कोशिश में बड़े भाई को भी कुत्ते ने काटा, बता देंकि कुत्ते को गली में खुला छोड़ा गया था।
सूत्रों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के लियाना गांव में एक पिटबुल ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि कुत्ते के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना शुक्रवार शाम की है। सूत्रों के मुताबिक, कुत्ते ने सबसे पहले राज भाटी नाम के छोटे भाई पर उस समय हमला किया, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इतने में बड़े भाई नारायण भाटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो पिटबुल ने उस पर भी हमला कर दिया।
बच्चों के पिता, पुलिस निरीक्षक नागेंद्र भाटी ने आरोप लगाया कि एक फिरेराम और उसके बेटे, अमित ने अपने कुत्ते को गलियों में खुला छोड़ दिया था।
लड़के के रिश्तेदारों ने कहा कि कुत्ते ने राज की बांह पकड़ ली थी और बच्चे के दर्द से चीखने पर भी उसे जाने नहीं दिया। राज के हाथ और पैर में चोटें आईं और नारायण के पैर में चोट आई। इससे पहले इस तरह के हमलों के कई मामले सामने आने के बाद नोएडा और गाजियाबाद में खतरनाक नस्ल के कुत्तों को रखने को लेकर सख्त कानून लागू किया गया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।