पानीपत जिले के भोला चौंक के पास दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां जैक लगाकर मकान उठाने का काम कर रहे मजदूर की ऊपर से गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक सुरेश आज पहले दिन ही दिन काम पर गया था जैसे ही वह मकान को उठाने के लिए सेटिंग कर रहे थे। उसी दौरान मजदूर सुरेश का पैर लोहे की चाल्ली में उलझ गया। वह बुरी तरीके से नीचे गिर गया और नीचे रखी लोहे की घोड़ी पर जा गिरा जिससे मजदूर के सिर में गंभीर चोटें लगी जिसके बाद उसे तुरंत पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान मजदूर सुरेश की मौत हो गई।
चार बच्चों का पिता था मृतक
मृतक सुरेश के चार बच्चे है जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है। पत्नी भी लंबे वक्त से बीमार है और घर में कमाने वाला अकेला सुरेश ही था। जहां अब परिवार के सामने रोजी रोटी की भी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके का मुआयना करने पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।